Home made remedies for getting rid of White hairs and getting back black natural hairs. White hairs appears due to Hair Pigment disorder. It is recommended that one should not consume excessive Tea and Coffee. Alcohol also should not be consumed to get rid of white hairs.
Some other main reasons of White hairs are Stress, Anxiety, Smoking, Medicine consumption from long time, Coloring hairs, dandruff and hair fall.
Home Made Remedies for White Hair Control
6 Potato
Shampoo and Conditioner
2 Liter Water
Direction of Use
Firstly Scratch potato outer part
Now Keep These potato skin in water and heat them for 1 hour in extreme heat
After one hour let water to be warm and then keep this water any bottle.
Now after doing daily shampoo and conditioner use this homemade water in hairs in circular motion deep application
Now let hairs to be dry, one can use hair drier as well for drying up hairs
Use this method thrice (3 times) a week and will notice result very soon.
Other Remedies
- Massage butter oil into your scalp and hair daily before your shower.
- Eat sesame.
- Regularly wash hair with a gram flour and milk/curd mixture.
- Rub hair regularly with onion paste, and it will turn black.
- Take a multivitamin containing minerals like zinc and copper, which prevent premature graying.
Hindi Version
सिर पर सफेद बाल नहीं दिखाई देगा इस प्रयोग से
हर किसी को बाल काले (Black Hair) ही अच्छे लगते हैं लेकिन जब यह बिना बुढापे के ही सफेद (White Hair) होने लगें तो दिल घबरा सा जाता है। पर आपको जानना होगा कि बाल सफेद (Gray Hair) क्यों हो जाते हैं वो भी तब जब हमारी खेलने खाने की उम्र होती है। जब बालों में मिलेनिन पिगमेंटेशन (Hair Pigment) की कमी हो जाती है तब बाल अपना काला रंग खो देते हैं और सफेद हो जाते हैं। हांलाकि बालों का सफेद होना आज कल आम सी बात हो गई है इसलिये इसके लिये घबराना बिल्कुल नहीं चाहिये।
कम उम्र में जिन लोगों के बाल सफेद (White Hair) हो जाते हैं, उनके लिए ये एक बड़ा चिंता का विषय होता है। बालों की हेल्थ (Hair Health) पर खानपान का विशेष प्रभाव पड़ता है। बालों के असमय पकने को रोकने के लिए चाय, कॉंफी का सेवन कम करना चाहिए। साथ ही, एल्कोहल (Alcohol) का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। खाने में ज्यादा खट्टा, अम्लीय भोज्य-पदार्थ लेने से बालों पर असर पड़ता है। तेल और तीखा भोजन भी बालों से जुड़ी समस्या को और बढ़ा देते हैं।
इन सबके अलावा मानसिक तनाव (Stress), चिंता (Anxiety), धूम्रपान(Smoking), दवाओं का लंबे समय तक उपयोग, बालों को कलर करना आदि से बालों के पकने, झड़ने और दोमुंहा होने का सिलसिला और तेज हो जाता है। यदि आप इन परेशानियों से बचना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पड़ें और बताए गये प्रयोग को खुद इस्तेमाल करें |
आये जानते है कैसे पाए सफेद बालों से छुटकारा वो भी बोहत ही कम समय में |
सामग्री :-
6 बड़े आलू
शैम्पू और कंडीशनर
2 ltr पानी
विधि / इस्तेमाल :-
पहले 6 आलुओं का छिलका उत्तार लें |
अब छिलकों को पानी में डाल कर 1 घंटे तक तेज आग पर रखें (उबाले) |
1 घंटे के बाद मिश्रण को आग से हटा कर नार्मल तापमान तक ठंडा होने दें और ठंडा होने के बाद इस मिश्रण को किसी बोतल में निकाल लें |
अब बालों को शैम्पू और कंडीशनर से रोजाना की तरेह साफ़ करें | बालों को धो लेने के बाद इस मिश्रण से बालों पर और जड़ों में circular motion में अच्छी तरेह मसाज करने |
बालो को सूखने के लिए छोड़ दें (अगर आपको कोई जल्दी है तो hair drier से बाल सुखा लें )|
इस प्रयोग को हफ्ते में 3 बार दोहराए , बोहत जल्द लाभ होगा |
Hair Treatment at home for white hairs with Potato Leaves
Reviewed by Editor
on
April 15, 2017
Rating:
No comments: