
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सांसद की कोठी पर सैंकड़ों पुलिस कर्मचारी तैनात किये हुए थे। किसानों ने अनुशासन का परिचय देते हुए दो घंटे तक प्रदर्शन किया। सांसद के न मिलने पर किसानों ने तीव्र रोष व्यक्त किया। किसानों ने घोषणा की कि काले कानूनों के विरुद्ध उनका विरोध भविष्य में भी जारी रहेगा। प्रदर्शन में हनुमान जौहर, प्रदीप ढुल, रोहतास, कर्मसिंह, सुखपाल, सुखबीर प्रभात, का. सुरेश कुमार, मोहनलाल राजली, रमेश मिरकां, सतबीर धायल, भूपसिंह बिजारणिया आदि उपस्थित रहे।
सांसद आवास का घेराव करने पहुंचे किसान
Reviewed by Editor
on
October 15, 2020
Rating:

No comments: