banner image
banner image

सांसद आवास का घेराव करने पहुंचे किसान

कृषि कानूनों को लेकर बुधवार को किसानों ने सांसद बृजेंद्र सिंह के आवास के घेराव करने का प्रयास किया। हालांकि भारी पुलिस बल ने आवास से पहले ही रोक लिया। क्रांतिमान पार्क से सभी किसान एकत्रित हुए थे। इसके बाद वह हाथों में काले झंडे और तख्ती लिए किसान सरकार विरोधी नारे लगाते दिखाइ दिए। पैदल ही किसान सांसद के कैमरी रोड पीएलए स्थित आवास तक पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया। प्रदर्शन का नेतृत्व किसान नेता सूबेसिंह बूरा ने किया। हिसार के अलावा हांसी, बरवाला, उकलाना, आदमपुर व बालसमंद तहसीलों के अनेक गांवों से आये किसान शामिल रहे। संचालक व जिला सचिव धर्मबीर कंवारी ने कहा कि जब तक तीनों कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। सरकार एमएसपी पर फसल खरीद के झूठे वक्तव्य दे रही है।

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सांसद की कोठी पर सैंकड़ों पुलिस कर्मचारी तैनात किये हुए थे। किसानों ने अनुशासन का परिचय देते हुए दो घंटे तक प्रदर्शन किया। सांसद के न मिलने पर किसानों ने तीव्र रोष व्यक्त किया। किसानों ने घोषणा की कि काले कानूनों के विरुद्ध उनका विरोध भविष्य में भी जारी रहेगा। प्रदर्शन में हनुमान जौहर, प्रदीप ढुल, रोहतास, कर्मसिंह, सुखपाल, सुखबीर प्रभात, का. सुरेश कुमार, मोहनलाल राजली, रमेश मिरकां, सतबीर धायल, भूपसिंह बिजारणिया आदि उपस्थित रहे।

सांसद आवास का घेराव करने पहुंचे किसान सांसद आवास का घेराव करने पहुंचे किसान Reviewed by Editor on October 15, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.