रेवाड़ी जिले के गांव मुंडनवास में घर के सामने बैठे एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने 6 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। अंधाधुंध फायरिंग के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन बड़ा सवाल है कि जिस दौरान गांव में वारदात हुई गांव में लाइट नहीं थी। ऐसे में लोगों का कहना है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले लाइट को काट दिया। गोलियों की आवाज सुनने के बाद घर वाले बाहर आए तो युवक का शव पड़ा हुए मिला।
सूचना के बाद मौके पर एसपी अभिषेक जोरवाल भी पहुंचे, देर रात तक पुलिस नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी रही। गांव में इस वारदात के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल रखवा दिया गया है।
अंधाधुंध फायरिंग कर युवक को मौत के घाट उतारा
Reviewed by Editor
on
October 02, 2020
Rating:
No comments: