नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे सपने में देखना के पेज पर, आज का हमारा विषय है सपने में सूर्य सूर्य देवता को देखना इसका मतलब क्या होता है | जैसे की हम सभी को पता है हमारी पृथ्वी और सारे ग्रह नक्षत्र रहे हो सूरज की रोशनी और सूरज की शक्ति पर ही चलते हैं | सूरज को हम भगवान के रूप में मानते हैं, इसीलिए भारत में लोग रोज सुबह नहाने के बाद भगवान की पूजा विधि करते समय सूर्य देवता की पूजा करते हैं और सूर्य की तरफ देखकर सूर्य को पानी अर्पित करते हैं | और अगर वही सूर्य को अपने सपने में देखा है तो इसका क्या मतलब यानी कि किस प्रकार का फल आपको आपके व्यक्तिगत जीवन में होने वाला है, इसकी जानकारी हम आपको स्वप्न शास्त्र और भविष्य शास्त्र के आधार पर बताने वाले है |
तो आइए सपने में सूरज देखना इसका सही मतलब यानी इसके शुभ और अशुभ फल किस प्रकार के होते हैं यह देखते हैं |
सपने में उगते हुए सूरज को देखना : sapne me ugate huye suraj ko dekhna
जैसे कि रोज सुबह हो सूरज अपनी दिनचर्या शुरू करता है, और सारा दिन पृथ्वी को उजागर करके शाम के वक्त फिर से ढलता है | तो ऐसे में अगर आप नहीं सपने में उगते हुए सूरज को देखा है तो स्वप्न शास्त्र में इसका शुभ फल बताया गया है | जैसे कि आने वाले दिनों में आपके व्यक्तिगत जीवन में आपका मान-सम्मान बढ़ने वाला है और आपकी तरक्की होने वाली है जिससे आपको धन प्राप्ति भी हो सकती है | आप आपके जीवन में सफलता प्राप्त करने वाले है |
सपने में सूरज की सुनहरी धूप देखना : sapne me suraj ki sunhari dhup dekhna
जैसे कि रोजाना उगते हुए सूरज की सुनहरी धूप धरती पर आती है, उस तरह की धूप सभी को पसंद आती है, तो अगर आपने सपने में सूरज की सुनहरी धूप देखी है तो इसका स्वप्न शास्त्र में बड़ा ही शुभ फल दिया हुआ है | जैसे कि आप को सरकार की ओर से किसी प्रकार का धनलाभ हो सकता है, या किसी प्रकार की लॉटरी लगने वाली है |
सपने में ढलते हुए सूरज को देखना : sapne me dhalte huye suraj ko dekhna
जैसे कि दिन ढलता है तो सूरज भी डरने लगता है और लोग अपना कामकाज बंद करके आराम फरमाते हैं | यानी कि वह हो दिन भर का काम करने के बाद अपने आप को आराम देते हैं और वह काफी खुश और शांत हो जाते हैं | तो ठीक उसी प्रकार अगर आपने सपने में डालते हुए सूरज को देखा है तो आपके जीवन में सुख और शांति यह आने वाली है जिससे आप आपका जीवन बड़े ही शांति पूर्वक और सुखमय वातावरण के साथ बिता सकते हैं |
सपने में सूर्य का विनाश देखना है : sapne me surya ka vinash dekhna
दोस्त अगर आपने सपने में सूर्य का विनाश देखा है | तो इससे बड़ा दुर्भाग्य वश सपना कोई हो नहीं सकता | स्वप्न शास्त्र और भविष्य शास्त्र में यह दिया हुआ है कि अगर सूर्य का विनाश होता है तो संपूर्ण मानव और प्राणी जाती और पृथ्वी का विनाश तय है | तो यह बड़ा अशुभ सपना है | अगर आपने यह सपना देखा है तो इस सपने की ओर ज्यादा ध्यान ना दें क्योंकि ऐसा कभी भी नहीं होने वाला | और अगर हो भी जाए तो सारी दुनिया का विनाश निश्चित है | यानी की मृत्यु अटल है |
No comments: