अभी तक जेल में करीबन 150 चिट्ठियां ही पहुंच पाई है। जिन्हें 48 घंटे के लिए अलग रखा जा रहा है। इसके बाद सेेनिटाइज करके ही गुरमीत तक पहुंचाया जाएगा। जबकि इससे पहले डाक विभाग और जेल प्रशासन को हजारों चिट्ठियों के आने से मुश्किलों का सामना करना पड़ता रहा है।
इस बार अधिकारियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। सूत्रों का कहना है सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत अपना जन्मदिन 15 अगस्त मनाता आ रहा हैं। इसी माह राखी का त्यौहार भी था। इसके बावजूद लोगों ने इस बार कम चिट्ठियां, ग्रिटिंग भेजे हैं।
डाक विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों में जेल तक करीबन 150 चिट्ठियां ही भेजी गई हैं। जिससे प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। रामरहीम को 2017 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा दुुष्कर्म मामले में 20 साल और बाद में पत्रकार हत्याकांड में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद उसे जेल की सबसे सुरक्षित बैरक में रखा गया है।
जेल में बंद गुरमीत राम रहीम के जन्मदिन पर आई महज 150 चिट्ठियां
Reviewed by Editor
on
August 15, 2020
Rating:

No comments: