कैथल पुलिस ने नासा के शैक्षणिक टूर पर भेजने के नाम पर 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पूंडरी के राजेश कुमार ने बताया कि वह पूंडरी की अनाज मंडी में कमिशन एजेन्ट का कार्य करता है। उसका बेटा हर्ष गोयल ध्रुव पब्लिक स्कुल फतेहपुर पुण्डरी जिला कैथल वर्ष 2016 मे नोवी कक्षा मे पढता था।
रीतु बंसल ने कहा कि वह स्कूल के बच्चो का एजुकेशन टुर नासा, अमेरिका मे क्लीक एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड चण्डीगढ के माध्यम से ले जाना चाहती है। अगर आप अपने बच्चो को नासा भेजने चाहते हो तो 250000 रुपये लगेंगे। इसमें 30000 रुपये वीजा लगने से पहले देने होगे बाकी बाद में देने होंगे। उसने स्कूल में 30000 रुपये व पासपोर्ट दे दिया। क्लीक एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक चेतन सभ्रवाल व मृदुल कापङी ने स्कूल के सभी बच्चो को 11 मई 2016 को यूएसए (Usa) एम्बेसी मे वीजा के लिए इन्टरव्यू करवाया।
इसमें से 4 बच्चों का नासा टूर के लिए बी-1 बी-2 का वीजा दस वर्ष का लगा। स्कूल के किसी अध्यापक/प्रिसिपल का वीजा नहीं लगने के कारण टूर नहीं जा सका।
मेरे बेटे व अन्य बच्चो के पासपोर्ट स्कूल प्रबंधक के कहने पर चेतन सभ्रवाल व मृदुल कापड़ी को दिए और कहा गया कि अन्य स्कूल के नासा टूर जाने वालो बच्चों के साथ आपके बच्चो को भी भेज देगें। न तो इन्होने बच्चो को नासा टूर भेजा तथा न ही पासपोर्ट वापिस किया। जब उन्होंने स्कूल प्रबंधक चेतन सभ्रवाल व मृदुल कापड़ी से बात की तो उन्होने कहा कि आप के तीन बच्चों के पासपोर्ट गुम हो गए। इस बारे चेतन सभ्रवाल व मृदुल कापड़ी ई-मेल स्कूल प्रबंधक आश्वासन दिया कि आप गुमसुदगी की रिपोर्ट करवाओ।
हम आपके बच्चों का पासपोर्ट वीजा लगवाकर देंगे। इसमे जो भी खर्चा आएगा हम उसका वहन खुद करेगें। हमे इन लोगो के झांसे व आश्वासन में आकर पासपोर्ट की डीडीआर करवाने पर सहमत हो गए। उसने पासपोर्ट गुमशुदगी की रिपोर्ट ऑनलाइन करवा दी। इन लोगों ने न तो पासपोर्ट वीजा लगवाया न ही पासपोर्ट वापिस दिया।
गुप्त सूत्रों से पता चला है मेरे बेटे हर्ष गोयल के पासपोर्ट को चेतन सभ्रवाल व मृदुल कापड़ी ने केपी टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक बलराज सिह व अन्य को बेच दिया। मेरे बेटे के पासपोर्ट पर अन्य किसी बच्चे को अवैध रुप से विदेश भेज दिया। यह एक गिरोह है जो कि असल पासपोर्ट धारक के स्थान पर फर्जी बच्चो का फर्जी अभिभावक तैयार करके अमेरिका भेजते हैं।
No comments: