क्या आपने सपने में पिताजी को देखा है ? तो आइये जानते है, सपने में पिता को देखना इसका मतलब स्वप्नशास्त्र के अनुसार क्या होता है |
नमस्कार दोस्तों हर घर में पिता यह घर के मुखिया होते है | जिनके कंधे पर सारे घर की और घर के सदस्यों की जिम्मेवारी होती है | और वह इसनान बहुत ही बखूबी से उस जिम्मेदारी को हस्ते हस्ते हुए निभाता है | जिसके वजह से आप सभी परिवार के सदस्य अपनी मन मुताबिक खुशिओ का आनदं उठा सकते है | तो आज हम ऐसे ही पिता से लाकर सपनो के बारे में जानने वाले है | बहुत लोगो के मन मे यह सपना आता है जिससे वह भयभीत हो जाते है | तो आज हम अओको पितजी से जुड़े हुए सभी सपनो का राझ बताने वाले है |
सपने में पिता को देखना : sapne me pita ko dekhna
यह बहुत ही शुभ सपना है, सपने में पिता को देखना याने अपने भगवान् को देखने के बराबर है |अगर आप घर से दूर रहते हो या फिर आपके पिताजी आपसे दूर रहते है | कामकाज के सिलसिले में जैसे की कोई आर्मी अफसर हो, बुजिनेस्मन हो, या कही बाहर विदेश में काम करते हो | तो ऐसे में आपको पिता की याद आना यह स्वाभाविक है | और इसी याद के वजह से आपको सपने में पिता दीखते है |और आपके लिए यह एक उम्मीद से भरा हुआ सपना है, मोटिवेशन है |
सपने में पिता को हग करना : sapne me pita ko hug karna
जब भी आप आपके जीवन में परेशनियो से डर जाते है, ऐसे में आप आपके बैकबोन सपोर्ट के गले मिलते है | जो की सबके पिता होते है, आने वाले समय में आपके उपर जो भी परेशानिया आएँगी वह हल करने में आपके पिता आपका साथ देने वाले है | जिसमे आप सफल होने वाले हो |
सपने में पिताजी को बीमार देखना : sapne me pitaji ko bimar dekhna
दोस्तों यह बहुत अशुभ सपना है, आने वाले समय में आपके घर में धन की कमी मेहसूस होने वाली है | आपका धन फालतू चीजों में खर्च हो सकता है | या फिर घर का कोई सदस्य अस्पताल में एडमिट हो सकता है उसके शारीरिक कमजोरी के कारन | जिसमे आपका ढेर सारा पैसा बर्बाद हो सकता है |
सपने में पिता को खाना खिलाना : sapne me pita ko khana khilana
सपने में पिता को खाना खिलाना याने यह सपना खुशियों से भरा हुआ सपना है | आने वाले दिनों में आप आपके खुदके पैरो पर खड़े होकर परिवार की जिम्मेदारी उठाने वाले हो | जिसमे आपके पिताजी को काफी मदद होने वाली है | और आप आपके पिताजी के लिए छोटी मोटी शौपिंग करने वाले हो उनके मनपसंदीदा चीजे, कपडे, जुते,चप्पल इत्यादि जिससे आपके पिता आप पर बेहद गर्व महसूस करेंगे |
सपने में पिता के पैर पड़ना : sapne me pita ke pair padna
अगर आपने यह सपना देखा है, तो आने वाले समय में कामयाबी आपके पैर छूने वाली है | यह निशित है, आप आपके कार्य में सफल होकर उसमे बहुत उन्नति करने वाले हो | जिससे आपके पिताजी का रुतबा, शान बढने वाली है | आपके पिताजी का आशीर्वाद सदैव आपके उपर रहेगा जिससे आपको ढेर सारी खुशिया मिलने वाली है |
सपने में पिता को डाँटते देखना : sapne me pita ko dantate dekhna
अगर आपने ऐसा सपना देखा है, तो यह थोड़े मायने में बुरा सपना है | जिसमे आपके हाथो कोई गलती हो सकती है, और आपको सच में पिताजी की डाँट सुन्नी पड़ेगी | या फिर पिताजी आपके अच्छे के लिए, आपके भविष्य के लिए आपको डांट सकते है | तो जो भी कार्य करे उसे सम्भाल करे या फिर उसमे पिताजी की राय ले | यानी आपके हाथो से गलती होने की सम्भावना ही नहीं होगी |
सपने में पिता का एक्सीडेंट होते हुए देखना : sapne me pita ka accident hote huye dekhna
स्वप्नशास्त्र में इसका बहुत ही अशुभ फल दिया हुआ है | जिसमे आपके घर परिवार पर कोई बड़ी आपत्ति या संकट आने का संकेत है | ऐसे में आपको परिवार के लोगो का ध्यान रखना है सबसे मिलजुलकर समस्या का हल ढूंडना है | ताकि आप इस परेशानी से बाख सके |
सपने में पिता जी की मौत देखना ? sapne me pita ji ki maut dekhna
सपने में पिताजी की मौत देखना यह बहुत ही भयानक अशुभ सपना माना जाता है | भविष्य में आपके पिताजी पर यानी की आपके परिवार पर परेशानियों का डेरा मंडराने वाला है | जिसमे आपके पिताजी के दुश्मन शामिल हो सकते है | आपको जीवन में परेशान करने के लिए आपके परिवार पर जलने वाले आपके उपर आपत्ति ला सकते है | जिसमे परिवार टूटने का खतरा है | तो ऐसे में अपने आप को और सभी को समजाये सयंम से काम ले | और आने वाली परेशनी का सोच समझकर मुकाबला करे | ताकि आप उसमे से रास्ता निकाल पाए, और आपके परिवार को खुशिया दे सके एक चैन की ज़िन्दगी दे सके | और अपने आपकी तरक्की कर सके | और पिताजी का खास तौर पर ख्याल रखे |
No comments: