नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे सपने के पेज पर आज का हमारा विषय है सपने में आलिंगन याद करते हुए अपने आप को देखना | जैसे कि आप किसी अपने करीबी लोगों के साथ आलिंगन या हग कर रहे हैं | यह सपना अगर आपको सोते समय आता है, तो इसके स्वप्नशास्त्रों के अनुसार किस प्रकार के मतलब होते यह जानकारी आपको आज देने वाले हैं | इस सपने का मतलब इस बात पर निर्भर होता है कि आप सपने में कौन से व्यक्ति को आलिंगन दे रहे हैं जैसे कि अपने बीवी के साथ आलिंगन करना, या फिर अपने बच्चों को हग करना, या अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी बाहों में ले ना इन सभी लोगों के जैसे अपने करीबी लोगों को अगर आप सपने में आलिंगन करते हुए याद करते हुए या बाहों में लेते हुए देख रहे हो तो यह आपके लिए अनेक प्रकार के मतलब दर्शाते हैं |
तो चलिए अपने शास्त्रों के आधार पर हम आपको सपने में करते हुए देखने का मतलब बताने वाले हैं |
सपने में पुरुष का औरत के साथ आलिंगन होते हुए देखना : sapne me purush ka aurat ke sath hug hote huye dekhna
दोस्तों अगर आपने सपने में किसी पुरुष को किसी और के साथ हग करते हुए देखा है, तुझे हो आपके लिए एक अच्छा सपना साबित होने वाला है | सपने की जरिए आपको कामुक सुख की प्राप्ति होने वाली है | जैसे कि आपकी बीवी से आपको ढेर सारा प्यार मिलने वाला है | और आप दोनों में बहुत सारा प्यार बढ़ने वाला है जिससे आप अपनी जिंदगी हंसी खुशी से गुजार सकते हैं |
सपने में औरत का पुरुष के साथ आलिंगन होते हुए देखना : sapne me aurat ka purush ke sath hug hote huye dekhna
जैसे कि हमने ऊपर के जानकारी में यह देखो अगर एक पुरुष अपनी बीवी को हग करता है या उसे अपनी बाहों में लेता है तो उसका फल उसके लिए फायदेमंद साबित होता है | लेकिन इस सपने में अगर आप अपनी बीवी को किसी और पुरुष के साथ हग करते हुए देख रहे हैं तो इसका फल आपको मिलने वाला है | जैसे कि आने वाले समय में आपकी बीवी आपके साथ बेवफाई करने वाली है जिससे आपकी जाति जिंदगी पर इसका बहुत बड़ा असर होने वाला है |
सपने में पुरुष को पुरुष के साथ आलिंगन करते हुए देखना : sapne me purush ko purush ke sath hug karte huye dekhna
दोस्तों अगर आपने खुद को किसी और पुरुष से हग करते हुए सपने में देखा है | तो शौक में शास्त्र में इसका मतलब यह बताया गया है कि आने वाले समय में आप और उस व्यक्ति के बीच में झगड़े होने वाले हैं और आपकी शत्रुता बढ़ने वाली है | तो ऐसे में अपने आप पर काबू रखें और किसी भी अनचाहे झगड़े में अपने आप को ना फ़साये |
सपने में औरत का औरत के साथ आलिंगन होते हुए देखना : sapne me aurat ka aurat ke sath hug hote huye dekhna
इस सपने का अर्थ केवल महिलाओं के लिए है, या फिर महिलाओं को पति भी अगर अपनी बीवी को किसी और औरत के साथ करते हुए देख रहे हैं तो, जैसे कि सोते वक्त अगर आपको यह सपना आ रहा है कि आप किसी औरत को हग रहे हैं | स्वप्न शास्त्र में इसका यह मतलब है कि आने वाले समय में आपको धन प्राप्ति होने वाली है | अगर यह सपना आपको बार-बार आ रहा है तो यह धन प्राप्ति के संकेत होते हैं |
सपने में अपनी कन्या को आलिंगन करते हुए देखना : sapne me apni beti ko hug karte huye dekhna
बहुत ही प्यार भरा सपना है जिससे आपके परिवार में हंसी खुशियां आने वाली है | सपने में अपनी खुद की बेटी को अगर आप अब कर रहे हैं तो इसका यह मतलब है कि आपके घर में या व्यापार में वृद्धि होने वाली है |
सपने में सुंदर स्त्री को हग करना : sapne me sundar stree ko hug krte huye dekhna
अगर आपने सपने में एक सुंदर स्त्री को हग करते हुए या अपनी बाहों में लेते हुए लेते हुए देखा है ? तो इसका फल आपके लिए अशुभ साबित होने वाला है | इसी से आपकी सामाजिक तौर पर बेज्जती होने वाली है और आप के मान सम्मान में पहुंचने की संभावना है |
सपने में दुल्हन को अपनी बाहों में लेना : sapne me dulhan ko apni baho me lena
अगर आप एक नौजवान युवक है और आप अपनी ही बीवी को बाहों में लेते हुए देख रहे है | यानी कि आपकी शादी फिक्स हो चुकी है लेकिन जल्दी आपकी शादी होने वाली है तो स्वाभाविक है आपको आ सकता है | अगर यह यह सपना आप देख रहे हैं तो आपको आने वाले जिंदगी में ढेर सारे सुख मिलने वाले हैं |
सपने में परी को अपनी बाहों में लेते हुए देखना : sapne me pari ko hug karte huye dekhna
दोस्तों अगर आप ने सपने में परी को अपनी बाहों में लेते हुए यानी कि उसे आलिंगन देते हुए देखा है तो यह सपना आपके लिए बेहद शुभ माना जाता है | स्वप्न शास्त्र में इस सपने का यह अर्थ दिया हुआ है कि आने वाले समय में आपको आपके कार्य में सफलता मिलने वाली है, और आपका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा और तंदुरुस्त | सामाजिक तौर पर आपको मान सम्मान मिलने वाला है आपको धन प्राप्ति होने वाली है | देखा जाए तो इच्छाएं पूरी होने का यह सपना है | क्योंकि आप एक परी को अपनी बाहों में ले रहे हैं | तो परिया आपकी सभी इच्छाएं पूरी करने वाली है |
No comments: