banner image
banner image

WhatsApp में आया नया फ़ीचर, चैट के साथ देख पाएंगे यूट्यूब वीडियो


WhatsApp ने आईफोन के लिए अपने ऐप को अपडेट किया है। नए अपडेट के साथ ही दो नए फ़ीचर भी आ गए हैं, इनमें एक है किसी चैट के दौरान यूट्यूब वीडियो देखना और रिकॉर्डिंग को लॉक करना, जिससे यूज़र को वॉयस रिकॉर्डिंग के दौरान बटन को होल्ड नहीं करना पड़ेगा। गौर करने वाली बात है कि, यूट्यूब फ़ीचर पिक्चर-इन-पिक्चर (पीआईपी) मोड के साथ आया है। यानी यूज़र अब एक वीडियो को देखने के दौरान किसी दूसरी चैट में जाकर नेविगेट कर पाएंगे। आईफोन के लिए व्हाट्सऐप वी2.17.81 वर्ज़न ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। और इस बार में विस्तृत जानकारी भी दी गई है।इस अपडेट की जानकारी ने बताया कि यूट्यूब फ़ीचर को इनेबल करने के लिए एक सर्वर साइड स्विच की जरूरत पड़ सकती है। लेटेस्ट आईफोन ऐप में हम भी बिल्ट-इन-प्लेयर या पीआईपी मोड को इस्तेमाल नहीं कर सके, लेकिन वॉयस मैसेज रिकॉर्डिंग लॉक को हम इस्तेमाल कर पाए।

ऐप स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ''जब आपको एक यूट्यूबप वीडियो का लिंक मिलता है, तब आप इसे व्हाट्सऐप में ही प्ले कर सकते हैं। पिक्चर-इन-पिक्चर मोड के साथ, आप किसी दूसरी चैट में नेविगेट करने पर भी वीडियो देख पाएंगे।''


इससे पहले, जब यूज़र किसी यूट्यूब वीडियो लिंक पर क्लिक करते थे तो वीडियो स्मार्टफोन में पहले से डाउनलोड यूट्यूब ऐप में खुलता था।

लेटेस्ट अपडेट के साथ ही अब यूज़र आसानी से लंबे मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐप स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ''लंबे वॉयस मैसेज आसानी से रिकॉर्ड करना चाहते हैं? जब किसी वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करें तो, बक लॉक रिकॉर्डिंग पर स्वाइप करें ताकि आप रिकॉर्डिंग बटन को होल्ड किए बिना ही रिकॉर्ड कर सकें।''

व्हाट्सऐप एक नए फ़ीचर पर भी काम कर रही है जिससे यूज़र आसानी से किसी वॉयस कॉल के दौरान, वीडियो कॉल पर स्विच कर पाएंगे।

एक नए एंड्रॉयड अपडेट में व्हाट्सऐप एक नए बटन पर काम कर रहा है जिसके जरिए यूज़र किसी वॉयस कॉल को रोके बिना ही, वीडियो कॉल पर तेजी से स्विच कर पाएंगे। हालांकि, जिसके पास कॉल कर रहे हैं वह यूज़र अपनी सुविधा के मुताबिक आने वाली वीडियो कॉल को ख़ारिज भी कर पाएगा।


रिपोर्ट में आगे कहा गया, ''व्हाट्सऐप एक ऐसे फ़ीचर पर भी काम कर रहा है जिससे किसी वीडियो को सीधे म्यूट किया जा सकेगा।''
WhatsApp में आया नया फ़ीचर, चैट के साथ देख पाएंगे यूट्यूब वीडियो WhatsApp में आया नया फ़ीचर, चैट के साथ देख पाएंगे यूट्यूब वीडियो Reviewed by Editor on November 29, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.