banner image
banner image

कबाड़ी की बोर्ड, अंदर नकली कोल्ड ड्रिंक फैक्टरी


जींद के डिटैक्टिव स्टाफ ने सोमवार को हांसी रोड पर टेनरीज मोड़ के पास नकली Marinda और Mountain Dew की फैक्टरी का पर्दाफाश कर 5 हजार से ज्यादा और Marinda की 500 से ज्यादा बोतल बरामद की। इसके अलावा नकली कोल्ड ड्रिंक तैयार करने का बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया। फैक्टरी संचालक सोनीपत जिले जागसी गांव के जयबीर को पुलिस ने काबू कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

शहर के बाहर हांसी रोड पर टेनरीज मोड़ के पास एक गोदामनुमा फैक्टरी के बाहर कबाड़ी का बोर्ड लगा हुआ था। अंदर Marinda और Mountain Dew जैसे नामी ब्रांड की नकली कोल्ड ड्रिंक तैयार करने की पूरी फैक्टरी चल रही थी। फैक्टरी के लिए पूरा प्लांट लगाया गया था। पानी की टंकी से पानी की सप्लाई लेकर उसे आगे आरओ प्लांट तक लगाया गया था। आरओ प्लांट से साफ हुए पानी में रंग और चीनी मिलाकर उसमें दिल्ली से मंगवाया गया कैमिकल डालकर उसे Marinda और Mountain Dew के रैपर लगी 2-2 लीटर की बोतलों में पैक किया जा रहा था।
कबाड़ी की बोर्ड, अंदर नकली कोल्ड ड्रिंक फैक्टरी कबाड़ी की बोर्ड, अंदर नकली कोल्ड ड्रिंक फैक्टरी Reviewed by Editor on July 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.