जींद में सोशल मीडिया पर खरल निवासी एक व्यक्ति ने अपने खिलाफ झूठा मामला दर्ज होने से आहत होकर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में व्यक्ति सुसाइड करने की बात कर रहा है। बाकायदा सुसाइड नोट भी जारी किया गया है। खरल निवासी कुलदीप ने यह वीडियो जारी किया है। वीडियो में वह बता रहा है कि नरवाना के पूर्व विधायक पिरथी सिंह नंबरदार ने खुद उनके पास फोन करके उन्हें धमकी दी और फिर थाने में राजनीतिक दबाव के चलते उन्हीं पर जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप लगा दिया। इसके चलते नरवाना शहर पुलिस ने उसके खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। वीडियो में कुलदीप ने साफ कर दिया है कि पूर्व विधायक द्वारा उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया है। इसके चलते वे सोमवार को काेर्ट परिसर के सामने आत्महत्या कर लेगा।
पिरथी सिंह नंबरदार, पूर्व विधायक, नरवाना ने बताया कि कुलदीप इस तरह की वीडियाे वायरल करके जबरदस्ती दबाव बनाकर समझौता करना चाहता है, लेकिन उसने जो शब्द मुझसे बोले थे। मैंने उसकी शिकायत दी थी। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। अब यह मामला कोर्ट का है। मेरी कुलदीप से कोई रंजिश नहीं है। मैंने जो किया, वो सही है।
गढ़ी एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि खरल निवासी कुलदीप का वीडियो देखने के बाद उसके घर गए थे, लेकिन वह नहीं मिला। लोकेशन का पता लगाने के लिए उसके मोबाइल नंबर ट्रेसिंग पर लगा दिए गए हैं। पुलिस गंभीरता से मामले को देख रही है।
जारी किया सुसाइड नोट के वीडियो - पूर्व विधायक ने शिकायत दी थी
Reviewed by Editor
on
July 05, 2020
Rating:

No comments: