हरियाणा में अनलॉक-2 का 5वां दिन है। गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में जिला कोर्ट में भी कोरोना ने एंट्री ले ली है। एक महिला जज पॉजिटिव मिली है। उन्हें 14 दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महिला जज में कोरोना के संक्रमण दिखे थे, इसके बाद उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। उनकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है। उन्हें सेशन जज ने 14 दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग उन लोगों की जानकारी इकट्ठा कर रहा है जो महिला जज के संपर्क में आए।
गुरुग्राम में 3749 संक्रमित ने होम आइसोलेशन का नियम तोड़ा
कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन के निमय तोड़ने में गुरेज नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग शहर छोड़कर दूसरे शहरों में चले गए। इसके चलते पुलिस ने जियो टैगिग के माध्यम से उन पर नजर रखी। 10 जून से 1 जुलाई तक 3748 नियम तोड़ चुके हैं। पुलिस अब ऐसे मरीजों पर सख्ती दिखा रही है। उन्हें फोन करके वापिस आइसोलेट होने के लिए कह रही है।
गुरुग्राम में होम आइसोलेट 1060 मरीजों से नहीं हो रहा संपर्क
पुलिस ने 10 जून से कोरोना के होम आइसोलेट मरीजों की जियो टैगिंग की थी। इसके बाद से उन पर नजर रखी जा रही है। डीसीपी मुख्यालय नीकिता गहलौत का कहना है कि 10 जून से लेकर 18 जून तक कुछ संक्रमितों ने घर से बाहर निकलने का प्रयास किया। 19 जून से मिली छूट के बाद संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर घर से बाहर निकले। 1060 मरीजों से संपर्क करने का प्रयास किया, जिनका फोन बंद है। उनके फोन से आरोग्य सेतु एप भी हट गया है।
अब तक 260 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 260 मरीजों की मौत हुई है। अभी तक गुरुग्राम में 99, फरीदाबाद में 89, सोनीपत में 18, रोहतक व करनाल में 8-8, पानीपत व हिसार में 7, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, पलवल, अंबाला व भिवानी में 3-3 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
गुरुग्राम जिला कोर्ट में कोरोना की एंट्री - महिला जज पॉजिटिव मिली
Reviewed by Editor
on
July 04, 2020
Rating:

No comments: