banner image
banner image

पानी के टैंकर में दो सगे भाई डूबे


सिरसा स्थित डबवाली के गांव रामगढ़ में शनिवार शाम को खेत में बागवानी के लिए बनाई गई पानी की टंकी (Water tank) में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ गांव के सुरेंद्र पुत्र मनफूल ने अपने खेत में बागवानी के लिए पानी का डिग्गी बना रखी है। 

शनिवार शाम को गांव में ही सुभाष भाट के दोनों बेटे शेट्टी व कुलदीप नहाने के लिए गए। दोनों की नहाते समय डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया और डबवाली के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। गांव में रहने वाले सुभाष का बड़ा बेटा सेठी 11 साल व छोटा बेटा कुलदीप 9 साल का है।
पानी के टैंकर में दो सगे भाई डूबे पानी के टैंकर में दो सगे भाई डूबे Reviewed by Editor on July 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.