banner image
banner image

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम उखाड़ने वाले सहारनपुर से पकड़े गए


डेराबस्सी, अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर दप्पर में शटर तोड़ पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम जड़ से उखाड़ ले जाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने तीन हफ्ते बाद गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों से पुलिस ने दप्पर से उखाड़ी गई मशीन व वारदात में इस्तेमाल महिंद्रा पिकअप बरामद कर ली है। कुल 8 लुटेरे इस वारदात में शामिल थे, जिनमें से दो यूपी पुलिस और एक हरियाणा पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए थे। तीनों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पुलिस ने डेराबस्सी कोर्ट से उनका 4 दिन का रिमांड हासिल किया है।

सहारनपुर पुलिस की बदौलत हत्थे चढ़े लुटेरे: 27 जून को यूपी के सहारनपुर जिले में पुलिस ने फरमान और गुलशेर नामक दो आरोपी को टूटी हुई दो एटीएम मशीनों के अलावा साढ़े 4 लाख लाख रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया था। सहारनपुर पुलिस ने कुल 11 लुटेरों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस भी दर्ज किया। इन लुटेरों में फरमान और गुलशेर के अलावा इनाम, रकमदीन, समसुदीन, जाकिर, जीशान, साकिर, इकराम, मुस्तफा और सदीक शामिल हैं।

पूछताछ में फरमान और गुलशेर ने बताया कि उनका गैंग पंजाब, यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड में इस प्रकार की लूटपाट करता है। उन्होंने 10 जून की रात दफ्तर में एटीएम उखाड़कर उसमें से 16 लाख रुपए की नकदी लूटने की वारदात भी कबूली। इन आरोपियों के साथ मुस्तफा पुत्र अली हसन गांव छोटा लपरा, जिला यमुनानगर भी शामिल था जिसे कुरुक्षेत्र पुलिस ने आर्म्स एक्ट के केस में गिरफ्तार किया हुआ है।

आरोपियों ने सहारनपुर में एसबीआई बैंक का एक एटीएम दप्पर के पीएनबी बैंक की तरह उखाड़ा था। इसके बाद दोनों मशीनें खाली करने के बाद एक गाड़ी में रखकर आरोपी नहर में फेंकने जा रहे थे। लेकिन नाकाबंदी पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। लूट के बाद दोनों मशीनें काटने की जगह इन्हें हथौड़े से तोड़कर खोला गया।

थाना लालडू के तहत लैहली चौकी इंचार्ज एसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि 29 जून को पुलिस ने मुस्तफा का प्रोडक्शन वारंट हासिल कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। मुस्तफा ने बताया कि दप्पर एटीएम लूट में महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी संख्या एचआर 58 बी 5666 उसी की थी और लूट में उसके साथ फरमान, गुलशेर, इनाम, रकमदीन, समसुद्दीन, जाकिर व सदीक भी शामिल थे।
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम उखाड़ने वाले सहारनपुर से पकड़े गए पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम उखाड़ने वाले सहारनपुर से पकड़े गए Reviewed by Editor on July 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.