banner image
banner image

गांव को श्रीलंका बताकर करवाई मैच की Live Streaming - दो गिरफ्तार


चंडीगढ़ से लगभग 16 किलोमीटर दूर मोहाली के एक गांव में खेले गए एक टी-20 मैच का ऐसे ऑनलाइन प्रसारण किया गया जैसे यह मैच श्रीलंका में खेला गया हो। इस मामले में मोहाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच की जा रही है।

पुलिस को ऑनलाइन शिकायत मिली थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई। प्राथमिक जांच में ऑनलाइन सट्टेबाजी की बात सामने आ रही है। पुलिस ने फिलहाल इससे ज्यादा कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया है। गौर रहे कि कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों कहीं क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है।

हैरत की बात यह है कि कथित मैच काे लाइवस्काेर और लाइव स्ट्रीमिंग वेबसाइट ‘फैनकाेड’ ने लाइव कवर किया। वहीं ‘स्पाेर्ट्सकीड़ा’ ने लाइव स्काेरकार्ड चलाया। ऑनलाइन शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने मैच रुकवाए, लेकिन तब तक पहले दिन के 2 मैच हो चुके थे। पुलिस ने तीन लाेगाें को गिरफ्तार किया है। श्रीलंका क्रिकेट बाेर्ड और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खिलाड़ी श्रीलंका की जर्सी पहनकर खेल रहे थे। उन्होंने चेहरे मास्क से ढंक रखे थे। यही नहीं, लाइव प्रसारण में उनके चेहरे पर फाेकस नहीं किया गया। कमेंटेटर भी नाम लेने से बचते रहे। मजे की बात यह है कि जिस मैदान में मैच हुए, उसे स्ट्रोक्टर्स क्रिकेट एसोसिएशन मेंटेन करता है। क्लब ने बताया कि एक दोस्त काे 4500 रुपए में फ्रेंडली मैच के लिए ग्राउंड दिया था। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करने वाली कंपनी भी शक के घेरे में है।
गांव को श्रीलंका बताकर करवाई मैच की Live Streaming - दो गिरफ्तार गांव को श्रीलंका बताकर करवाई मैच की Live Streaming - दो गिरफ्तार Reviewed by Editor on July 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.