banner image
banner image

जमानत पर आए आरोपी ने दो शूटरों से करवाई गवाह की हत्या


सीआईए वन ने गांव चमारिया के भूप सिंह उर्फ भूला की हत्या की वारदात में शामिल आरोपी झज्जर के गांव डीघल निवासी अंकित व गांव बिजवासन निवासी हरदीप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने दोनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने गांव चमारिया निवासी संदीप के कहने पर वारदात को अंजाम दिया है। संदीप की भूप सिंह के साथ दुश्मनी थी।
दोनों पक्षों में आपस में कई मामले दर्ज हैं। भूप सिंह के चाचा के लड़के मंजीत की हत्या हुई थी जिसमें संदीप पर षड्यंत्र करने का आरोपी लगा था। संदीप हाईकोर्ट से जमानत पर आया हुआ है। उक्त मामले में भूप सिंह गवाह था। जांच में सामने आया है कि भूप सिंह को रास्ते से हटाकर संदीप गांव में अपना दबदबा बनाना चाहता था। संदीप ने भूप सिंह की हत्या के लिए अंकित व हरदीप से संपर्क किया। संदीप ने भूप सिंह की रेकी की और उसकी लोकेशन के बारे में अंकित व हरदीप को बताया।
अंकित व हरदीप हथियारों से लैस होकर बाइक पर सवार होकर गांव चमारिया आए और गाेली मारकर हत्या कर दी। चमारिया में भूप सिंह की हत्या करने के बाद आरोपियों ने हरिद्वार में कई दिन फरारी काटी। इसके बाद पानीपत में कार लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अलग-अलग हो गए। एएसआई सुशील कुमार की टीम ने छापेमारी करते हुए गांव डीघल निवासी अंकित व गांव बिजवासन निवासी हरदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
जमानत पर आए आरोपी ने दो शूटरों से करवाई गवाह की हत्या जमानत पर आए आरोपी ने दो शूटरों से करवाई गवाह की हत्या Reviewed by Editor on July 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.