banner image
banner image

तेज रफ्तार का कहर, कार सवार युवती समेत तीन की मौत


सोनीपत, नेशनल हाईवे 1 पर तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन की टक्कर में कार में सवार युवती समेत तीन की मौत (Death) हो गई। जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हाे गया। मृतकों की पहचान राजीव,तुषार व रिया के रूप में हुई है जो दिल्ली के रिठाला के रहने वाले है। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात राजमार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में जहां तीन लाेगों की मौत हो गई। वहीं घायल ललित की हालत गम्भीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही परिजन सोनीपत सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उनका रो -रोकर बुरा हाल हो रखा था। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार का कहर, कार सवार युवती समेत तीन की मौत तेज रफ्तार का कहर, कार सवार युवती समेत तीन की मौत Reviewed by Editor on July 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.