banner image
banner image

हिसार शहर में एक ही दिन में सरेराह गुंडागर्दी हमले की तीन घटनाए

 

हिसार में इन दिनों गुंडागर्दी बहुत बढ़ गई है। बीते दिनों जहां एक सनकी ने दो लोगों की हथौड़े जैसी किसी चीज से हत्या कर दी थी, वहीं अब 3 वीडियो क्लिप और वायरल हुए हैं। इनमें से दो क्लिप बीती 30 सितंबर को जिंदल अस्पताल रोड पर अंजाम दी गई एक घटना के हैं तो तीसरा शॉट पीएलए इलाके में किए गए हमले का है। इन दोनों घटनाओं में दो सगे भाइयों समेत कुल चार लोग जख्मी हुए हैं। साथ ही जिंदल रोड वाली घटना में गाड़ी को भी ईंट-पत्थरों और हथौड़ों आदि से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इन दोनों के अलावा नीलकंठ कॉम्पलेक्स में एक फाइनांसर को चाकू घोंप दिया गया था। पुलिस का कहना है कि जिंदल अस्पताल रोड और नीलकंठ कॉम्पलेक्स की दोनों घटनाओं को एक ही गुट ने अंजाम दिया है। मामले पुरानी रंजिश के बताए जा रहे हैं। हालांकि वायरल हुई दूसरी घटना के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के गांव बुलढाणा के रहने वाले प्रवीण कुमार के पैर में फ्रैक्चर हुआ था। 30 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे उसका भाई नवीन कुमार उसे इलाज के लिए लेकर आया था। एक नई लग्जरी गाड़ी में ये दोनों भाई सवार थे तो पीछे से एक और कार में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने बीच सड़क घेरकर हथौड़ों, ईंट-पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पूरे 10 मिनट तक लोग देखते रहे, किसी की हिम्मत नहीं हुई कि इन्हें छुड़वा दे। हालांकि पुलिस को सूचित कर दिया गया था और लगभग 25 मिनट बाद जब तक पुलिस पहुंची, हमलावर भाग चुके थे। इस घटना में नवीन और प्रवीण बुरी तरह घायल हो गए, वहीं इनकी गाड़ी को भी तोड़ डाला। इस घटना के दो वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल से बनाए थे।

इसी तरह एक और वीडियो क्लिप की पड़ताल करने पर पाया कि यह पीएलए इलाके का है। यहां पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार कार्तिक और अनुज नामक दो युवकों को कार में सवार 5-6 लोगों ने घेरकर पीटा। इतना ही नहीं, बाद में 10-15 और को भी बुला लिया गया। दोनों को बुरी तरह से मारा-पीटा गया। इस दौरान कार्तिक के सिर पर गंभीर चोट आई हैं। इस घटना के वीडियो में पीटने वाले पीटे जा रहे युवकों को थाने ले जाने की बात कहते सुने जा सकते हैं, लेकिन वो थाने ले जाने की बजाय मार-पीटकर भाग गए। यह हमला किसी लड़की वगैरह के चक्कर में किया गया बताया जा रहा है।

अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रह्लाद राय ने बताया कि जिंदल अस्पताल रोड और नीलकंठ कॉम्पलेक्स पर हमला करके तीन लोगों को घायल करने वाले एक ही ग्रुप के लोग हैं, जो गांव बुढाना के रहने वाले हैं। घायलों के बयान दर्ज करके पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया था। दूसरी ओर पता चला है कि पीएलए वाली घटना के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

हिसार शहर में एक ही दिन में सरेराह गुंडागर्दी हमले की तीन घटनाए हिसार शहर में एक ही दिन में सरेराह गुंडागर्दी हमले की तीन घटनाए Reviewed by Editor on October 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.