banner image
banner image

भिवानी जिले में रविवार को जिले में 17 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं - एक्सिस बैंक का मैनेजर व आईसीआईसीआई बैंक का कर्मी भी संक्रमित


भिवानी जिले में रविवार को जिले में 17 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। चिंताजनक बात यह है कि शहर में कोरोना का संक्रमण पब्लिक ट्रांसमिशन की तरफ बढ़ रहा हैं। रविवार को मिले 17 मरीजों में से 10 पॉजिटिव पब्लिक ट्रांसमिशन के तहत संक्रमित हुए हैं। ईएसआई डिस्पेंसरी में वार्ड सर्वेंट व एक्सिस बैंक के मैनेजर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा एक आईसीआईसीआई बैंक कर्मी की भी रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है।

जिले में रविवार को सेक्टर-13 भिवानी से दो मरीज, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से एक, ईएसआई डिस्पेंसरी से एक, एमसी काॅलोनी, बिचला बाजार से एक-एक मरीज, गांव जुई खुर्द से दो, महम गेट स्थित एक्सिस बैंक से दो, आईसीआईसीआई बैंक से एक, पुराना बस स्टैंड स्थित भारद्वाज नर्सिंग होम से, ब्रह्मा काॅलोनी से, देव नगर से, बीटीएम लाइन कॉलोनी से, डीसी काॅलोनी से, गांव कालुवास से तथा गांव नरसिंहवास से एक-एक मरीज संक्रमित मिले हैं।

जिले में अब तक 496 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले चुके हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से 348 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना के 145 एक्टिव केस हैं। जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है, उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग ने डोर-टू-डोर सैंपलिंग कर 200 संदिग्ध मरीजों के कोरोना से संबंधित सैंपल लिए हैं। रविवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं। रविवार को 17 केस में से 4 कोरोना पॉजिटिव दूसरे जिले के निवासी है, इसलिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने चारों मरीजों को उनके संबंधित जिलों में ट्रांसफर कर दिया है। इनमें से दो मरीज रोहतक जिले से, एक मरीज चरखीदादरी जिले से व एक मरीज हिसार जिले से संबंधित है।

कम्युनिटी ट्रांसमिशन से एक्सिस बैंक का मैनेजर व आईसीआईसीआई बैंक का कर्मी भी संक्रमित
भिवानी जिले में रविवार को जिले में 17 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं - एक्सिस बैंक का मैनेजर व आईसीआईसीआई बैंक का कर्मी भी संक्रमित भिवानी जिले में रविवार को जिले में 17 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं - एक्सिस बैंक का मैनेजर व आईसीआईसीआई बैंक का कर्मी भी संक्रमित Reviewed by Editor on July 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.