banner image
banner image

हिसार एसटीएफ ने पकड़ी नशे की खेप, 14 क्विंटल 30 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ आधा दर्जन युवक पकड़े


लोहारू, एसटीएफ हिसार की टीम ने लोहारू के सोहांसरा गांव के नजदीक अंतर्राज्यीय नशा तस्करी के गिरोह सहित भारी मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़ा है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना आधार पर पुलिस ने एक ट्रक और एक कार में ठूंस ठूंस कर भरी हुई करीब 14 क्विंटल 30 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद की है। 

यह नशीला पदार्थ यूपी और झारखंड से लाया जा रहा था। बहरहाल पुलिस देर रात तक मामले में पकड़े गए नशा तस्करों से पूछताछ कर रही थी। हालांकि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जांच अधिकारी सुरेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार हिसार एसटीएफ की टीम नशा तस्करी पर रोकथाम के लिए सोहांसरा के नजदीक तैनात थी। इस दौरान पुलिस को समस्या के रास्ते भारी मात्रा में हरियाणा की ओर डोडा पोस्त ले जाने की गुप्त सूचना मिली।

हिसार एसटीएफ ने पकड़ी नशे की खेप, 14 क्विंटल 30 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ आधा दर्जन युवक पकड़े हिसार एसटीएफ ने पकड़ी नशे की खेप, 14 क्विंटल 30 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ आधा दर्जन युवक पकड़े Reviewed by Editor on September 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.