banner image
banner image

खालिस्तानी समर्थक संगठन पर शिकंजा - 40 वेबसाइट ब्लॉक


सरकार ने रविवार को गैरकानूनी संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़ी 40 वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है। इन वेबसाइटों से अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा था। सरकार ने एक जुलाई को खालिस्तानी संगठनों से जुड़े 9 लोगों आतंकी घोषित कर दिया था।

अमेरिका स्थित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) खालिस्तान समर्थक समूह है। गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, " एसएफजे यूएपीए के तहत एक गैरकानूनी संगठन हैं। हाल ही में उसने एक कैम्पेन लॉन्च किया था, जिसमें लोगों से रजिस्टर करने के लिए कहा गया था। इसके तहत एक्शन लेते हुए 40 वेबसाइट्स ब्लॉक कर दी गई हैं।"

यह कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने की है। पिछले साल गृहमंत्रालय ने एसएफजे को देश विरोधी गतिविधियों के चलते बैन कर दिया था। एसएफजे अपने अलगाववादी एजेंडे के तहत सिख रेफरेंडम- 2020 का कैंपेन चला रहा है।

यह संगठन खुले तौर पर खालिस्तान का समर्थन करता है और भारत की संप्रभुता को चुनौती देता है। एक जुलाई को गृह मंत्रालय ने अलगावी खालिस्तानी संगठनों से जुड़े 9 लोगों को यूएपीए एक्ट के तहत आतंकी घोषित किया है, इसमें चार पाकिस्तान से थे।
खालिस्तानी समर्थक संगठन पर शिकंजा - 40 वेबसाइट ब्लॉक खालिस्तानी समर्थक संगठन पर शिकंजा - 40 वेबसाइट ब्लॉक Reviewed by Editor on July 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.