banner image
banner image

मैच फिक्सिंग को लेकर आईपीएल के खिलाड़ी से साधा गया संपर्क - बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख ने की पुष्टि



आईपीएल का 13वां सीजन कोरोना के चलते बायो सिक्योर माहौल में खेला जा रहा है। बावजूद इसके आईपीएल पर मैच फिक्सिंग के बादल मंडराने लगे हैं। खबर है कि एक बाहरी एजेंट ने आईपीएल के खिलाड़ी से मैच फिक्सिंग को लेकर संपर्क साधा है। हालांकि, यह खिलाड़ी कौन है?, इसका पता नहीं चल पाया है। इतना जरूर है कि इस खिलाड़ी ने यह जानकारी बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट को जरूर दे दी है।

बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख अजित सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आईपीएल में एक खिलाड़ी से किसी अंजान आदमी ने मैच फिक्सिंग को लेकर संपर्क करने की कोशिश की है। हम उस एजेंट का पता लगा रहें हैं। लेकिन, इसमें कुछ समय लगेगा।

अजित ने कहा, “एंटी करप्शन प्रोटोकॉल के मुताबिक, उस खिलाड़ी के बारे में किसी को बताया नहीं जा सकता, जिससे फिक्सिंग को लेकर संपर्क साधा गया हो।”

खिलाड़ियों से कोई मिल ही नहीं सकता, ऑनलाइन साधा गया संपर्क

खिलाड़ी बायो बबल सुरक्षा में हैं। इसलिए बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट का मानना है कि ऑनलाइन माध्यम से खिलाड़ियों को मैच फिक्स करने की पेशकश मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ है, लेकिन उस खिलाड़ी ने तुरंत एंटी करप्शन यूनिट को इस बारे में जानकारी दे दी।

बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को अपनी तैयारियों पर पूरा भरोसा है

आईपीएल 2020 के दौरान एंटी करप्शन यूनिट द्वारा खेल को फेयर बनाने के लिए खिलाड़ियों को ऑनलाइन काउंसलिंग सेशन दिया जा रहा है। अंडर 19 टीम से आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों को भी सभी प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई है। ऐसे में बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को अपनी तैयारियों पर पूरा भरोसा है।

मैच फिक्सिंग को लेकर आईपीएल के खिलाड़ी से साधा गया संपर्क - बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख ने की पुष्टि मैच फिक्सिंग को लेकर आईपीएल के खिलाड़ी से साधा गया संपर्क - बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख ने की पुष्टि Reviewed by Editor on October 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.