कानपुर के थाना चौबेपुर के ग्राम बिकरू में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार शातिर अपराधी की खोज में नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। महराजगंज व सिद्धार्थनगर से सटी नेपाल सीमा पर विकास दुबे की फोटो को चस्पा किया गया। थानों पर भी इसे लगाया जा रहा है। आने-जाने वालों के साथ मालवाहक वाहनों की भी सघन जांच शुरू कर दी गई है। पगड़डी वाले रास्तों पर गश्त शुरू करा दी गई है।
नेपाल में शरण ले सकता है विकास
घटना के बाद हरकत में आए पुलिस प्रशासन को खुफिया रिपोर्ट मिली है कि आरोपित विकास दुबे नेपाल में शरण ले सकता है। पुलिस मुख्यालय ने नेपाल सीमा से लगने वाले सभी जिलों को अलर्ट रहने के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक ने नेपाल की ओर जाने वाली सभी मुख्य मार्ग के अलावा पगड़डियों की निगरानी करने का निर्देश जारी किया है। बढ़नी कस्बा समेत, कोटिया, खुनुवां, कोटिया बाजार, अलीगढ़वा, ककरहवा आदि स्थानों पर विकास दुबे का फोटो लगा पोस्टर चस्पा किया गया है। अन्य थानों पर भी पोस्टर लगाया जाएगा। एसएसबी व कस्टम के जवान भी खोज में जुटे हैं।
कानपुर कांड के मुख्य आरोपित की तलाश में बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए गए हैं। सभी थानेदारों को निर्देशित किया गया है। पुलिस को एसएसबी व कस्टम विभाग के साथ समन्वय बनाकर चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है।
विकास दुबे को लेकर नेपाल सीमा पर अलर्ट - जगह-जगह चस्पा किए पोस्टर
Reviewed by Editor
on
July 05, 2020
Rating:

No comments: