हिसार, महावीर कालोनी के जलघर से सप्लाई किया जा रहा पेयजल मानव स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके कारण अभी तक किसी भी क्षेत्र से हैजा, डायरिया आदि होने की कोई शिकायत सामने नहीं आई है। जलघर से सप्लाई किए जा रहे पानी के शहर के विभिन्न हिस्सों से समय-समय पर नमूने लिए जाते हैं जिनकी रिपोर्ट में भी कोई अनियमितता नहीं पाई गई है।
यह जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल-2 के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि महावीर कालोनी जलघर का निर्माण वर्ष 1968-69 में हुआ था और इसकी संरचनाओं ने अपने डिजाइन किए जीवनकाल को पूरा कर लिया है। वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए महावीर कालोनी जल आपूर्ति योजना में वाटर वक्र्स के तहत विभिन्न कालोनी के जल कार्यों और वितरण प्रणाली के उन्नयन के लिए अनुमानित राशि 734.56 लाख रुपये का प्रस्ताव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी परिमंडल के अधीक्षक अभियंता कार्यालय में 20 मार्च 2020 को जमा करवाया गया है। अधीक्षक अभियंता कार्यालय से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद इन कार्यों पर काम शुरू करवाया जाएगा।
उन्हों ने बताया कि इस वाटर वक्र्स का इनलेट चैनल घनी आबादी के बीच से होकर गुजरता है और लोगों द्वारा इसमें फैंकी गई प्लास्टिक की बोतलें, कैरी बैग, डिब्बे आदि इनलेट चैनल से कच्चे पानी के साथ बहकर एसएस टैंक में आ जाते हैं जिन्हें नियमित रूप से साफ किया जाता है। उन्होंने बताया कि मौजूदा निस्पंदन प्रणाली के साथ पानी की गुणवत्ता पर भी ठीक तरह से नजर रखी जा रही है। यहां से सप्लाई किए जा रहे पानी का नियमित रूप से परीक्षण भी किया जाता है जो पीने योग्य है।
जलघर का पानी पूरी तरह सुरक्षित - आधुनिक बनाने के लिए 7.35 लाख रुपये का प्रस्ताव विचाराधीन
Reviewed by Editor
on
July 03, 2020
Rating:

No comments: