banner image
banner image

हांसी में बाई पास पर बड़ा हादसा


हांसी के सैनीपुरा के समीप सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई। कार सड़क किनारे लगे एक पोल से जा टकराई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया। घटना शाम 5 बजे के बाद की है। मृतक की पहचान रोहतक निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है।

वह ओरिएंट कंपनी में मैनेजर सेल्स के पद पर कार्य करते थे। वह अपनी कार में सवार होकर हिसार से रोहतक जा रहे थे। हांसी बाई पास पर उनकी कार सड़क किनारे एक लगे एक पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
हांसी में बाई पास पर बड़ा हादसा हांसी में बाई पास पर बड़ा हादसा Reviewed by Editor on July 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.