banner image
banner image

कावड़ यात्रा पर रोक


हरिद्वार में इस बार कावड़ यात्रा का आयोजन नहीं हो रहा है। इस संबंध में हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के सीएम पहले ही फैसला ले चुके हैं। हरियाणा के रास्ते कावड़ियों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे यदि कोई कावड़ियां हरिद्वार की सीमा में घुस गया तो उसे उसी के खर्च पर 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा। तीनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त बैठक में इस संबंध में फैसला लिया है।

गुरुवार को हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें यमुनानगर व करनाल जिलों के एसपी, हरिद्वार के डीएम सी रविशंकर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिहाज से कांवड़ यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी कांवडिय़े को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा, लेकिन यदि कोई कांवडिय़ा शहर में प्रवेश कर जाता है तो उसे उसके खर्च पर 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा।
कावड़ यात्रा पर रोक कावड़ यात्रा पर रोक Reviewed by Editor on July 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.