banner image
banner image

अक्टूबर में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक - बढ़ सकती हैं मुश्किलें

अगले महीने से पूरे देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो जाएगा. कोरोनाकाल में मनने जा रहे इस फेस्टिव सीजन के दौरान बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है.

अगले महीने से पूरे देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो जाएगा. कोरोनाकाल में आने वाले फेस्टिव सीजन के दौरान बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. हालांकि इस बार अक्टूबर के महीने में बैंक केवल आधे महीने ही खुलेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार गजटेज, स्थानीय और दूसरा-चौथा शनिवार व रविवार मिलाकर के बैंकों में करीब 14 दिन छुट्टियां रहेंगी.

हालांकि लोगों की सुविधा के लिए एटीएम में पर्याप्त नकदी की व्यवस्था रहेगी और ऑनलाइन व मोबाइल बैंकिंग भी चलती रहेगी, जिससे लोगों को काफी कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा. छुट्टियों की शुरुआत इस बार 2 अक्टूबर को गांधी-शास्त्री जयंती से होगी जो शुक्रवार को पड़ेगा.

भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट के अनुसार अक्टूबर माह में दूर्गा पूजा, महासप्तमी, महानवमी, दशहरा, मिलाद-ए-शरीफ, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी बारावफात/लक्ष्मी पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती/महर्षि वाल्मीकि जयंती/कुमार पूर्णिमा के मौके पर अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

02 अक्टूबर शुक्रवार महात्मा गांधी जयंती गजटेड छुट्टी

04 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश

08 अक्टूबर गुरुवार चेहल्लुम स्थानीय छुट्टी

10 अक्टूबर शनिवार दूसरा शनिवार अवकाश

11 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश

17 अक्टूबर शनिवार कटि बिहु/मेरा चौरन हौबा ऑफ लैनिंगथौ सनामाही स्थानीय छुट्टी

18 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश

23 अक्टूबर शुक्रवार दुर्गा पूजा/महासप्तमी स्थानीय छुट्टी

24 अक्टूबर शनिवार महाअष्टमी/महानवमी स्थानीय छुट्टी

25 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश

26 अक्टूबर सोमवार दुर्गा पूजा (विजयादशमी)/ अभिगमन दिवस गजटेड छुट्टी

29 अक्टूबर गुरुवार मिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद) स्थानीय छुट्टी

30 अक्टूबर शुक्रवार बारावफात (ईद-ए-मिलाद) गजटेड छुट्टी

31 अक्टूबर शनिवार महर्षि वाल्मिकी व सरदार पटेल की जयंती/कुमार पूर्णिमा स्थानीय छुट्टी

हालांकि, यह साफ कर दें कि बैंकों की ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्य और अलग-अलग त्योहार के चलते हैं. जिन राज्यों में स्थानीय छुट्टियां हैं, उनको छोड़कर अन्य राज्यों में बैंकिंग कामकाज सामान्य तरीके से होगा.

अक्टूबर में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक - बढ़ सकती हैं मुश्किलें अक्टूबर में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक - बढ़ सकती हैं मुश्किलें Reviewed by Editor on September 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.