जालंधर, खुरला किंगरा में कुकी ढाब रोड पर शुक्रवार देर रात लॉकडाउन के बीच 43 साल के ड्राइवर संजीव कुमार पर हमला कर उसकी कलाई काट दी गई। संजीव का कसूर यह था कि उसने युवती के किडनैपिंग के केस में आरोपी साबी का घर पुलिस को बता दिया था। संजीव काे पीजीआई ले जाया गया जहां कलाई जोड़ने के लिए ऑपरेशन किया गया।
पुलिस ने 7 में से 4 हमलावर पकड़ लिए हैं। इनसे दातर, दो बेसबैट, बाइक और फर्जी नंबर वाला ऑटो बरामद हुआ है। इनमें दो सगे भाई हैं। एसीपी हरिंदर सिंह गिल ने कहा कि आरोपियों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट व एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया है। मुख्य आरोपी साबी, प्रिंस और साजिशकर्ता जसपाल सिंह की तलाश में रेड की जा रही है।
दातर से बुरी तरह काटने के बाद जेब से पर्स भी ले गए
खुरला किंगरा के 46 साल के ओम प्रकाश ने बताया कि भाई संजीव कुमार ड्राइविंग करता है। शुक्रवार रात भाई अपने दोस्त रछपाल सिंह के साथ सैर कर रहा था। वह भी सैर के लिए आ गए। इसीबीच ऑटो में साबी हाथ में तलवार, गौरव गौरी दातर, सुनील बब्बू लोहे की रॉड, विशाल विक्की व प्रिंस बेसबैट और सुनील खंबा डंडा लेकर निकले। बोले, संजीव को छोड़ना नहीं है। साबी ने तलवार से भाई के सिर पर प्रहार किया। भाई ने बचाव के लिए बायां हाथ आगे किया तो कलाई कटकर लटक गई। अधमरा कर साबी ने जेब से पर्स निकाला और ऑटो में फरार हो गया।
पुलिस काे घर का पता बताने पर हमला कर कलाई काट डाली
Reviewed by Editor
on
July 04, 2020
Rating:

No comments: